कानपुर: फूलबाग स्थित लाइब्रेरी का भूमि पूजन करने महापौर प्रमिला पांडे पहुंची
कानपुर में ज्ञान और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, मंगलवार को 12.30 बजे फूलबाग स्थित लाइब्रेरी का भूमि पूजन किया गया। यह पूजन समारोह महापौर प्रमिला पांडेय की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि यह लाइब्रेरी शहरवासियों, खासकर छात्रों और ज्ञान प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगी।