निम्बाहेड़ा: कनेरा थाना पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, यूपीआई पेमेंट से मिला सुराग
निंबाहेड़ा की कनेरा पुलिस ने दुकान के बाहर से बाइक चोरी करने वाले आरोपी मुकेश धनगर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने चोरी से पहले एक दुकान पर यूपीआई से भुगतान किया था, जिससे उसकी पहचान पुख्ता हुई। सीसीटीवी और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश के हनुमंतिया में दबिश देकर उसे हिरासत में लिया। आरोपी के घर से शिकायतकर्ता की बाइक जब्त हुई।