कलियासोल: पंचायत स्थित बेड कॉलेज में त्रैमासिक बांग्ला पत्रिका 'सर पर अन्य' के 72वें अंक का हुआ विमोचन
त्रैमासिक बांग्ला पत्रिका "शिल्पे अनन्या" का 72वां अंक पंचेत स्थित बी.एड. कॉलेज में विमोचन किया गया। इस अवसर पर प्रो. दीपक कुमार सेन ने कहा कि वैश्वीकरण के बाद बांग्ला जैसी समृद्ध भाषा भी संकट का सामना कर रही है। प्रो. गौतम मुखर्जी और प्रो. सिद्धार्थ ने भी विचार रखा