अधौरा: अधौरा बाजार में बस की छत से गिरकर एक यात्री गंभीर रूप से घायल, इलाज के बाद किया गया रेफर
Adhaura, Kaimur | Oct 10, 2025 अधौरा बाजार में बस के छत से गिरकर एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना शुक्रवार को लगभग 3 बजे की बताई जाती है। जो लोहरा थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी स्वर्गीय गनवरी पासवान के 65 वर्षीय पुत्र बसावन पासवान बताया जाता है। अधौरा पीएचसी अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि व्यक्ति अधौरा से बस के छत पर सवार होकर अपने गांव लोहरा के लिए जा रहा था।