लहरपुर: लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में तीन बच्चों की गहरे पानी में डूबकर हुई मौत, पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा
शबा पुत्री जहीर खान 13 वर्ष, पवन पुत्र पप्पू 12 वर्ष, विकास पुत्र श्यामू 12 वर्ष, मोहिनी पुत्री संतोष 14 वर्ष निवासी ग्राम पसुरा बेलवा गांव के खेल रहे थे सड़क के किनारे भरे गहरे पानी में अचानक शबा गिर गई जिसको बचाने के चक्कर में पवन उसके बाद विकास और फिर मोहिनी पानी में कूद गई और डूब गए। जिसमे शबा, पवन, विकास की मौत हो चुकी थी।