डीग: श्री जड़खोर गोधाम में श्रीकृष्ण बलराम गो आराधन महोत्सव, CM भजनलाल शर्मा ने कहा- गोसेवा में कोई कमी नहीं रहने देंगे
Deeg, Bharatpur | Sep 28, 2025 डीग के श्रीजड़खोर गोधाम में रविवार को आयोजित श्रीकृष्ण बलराम गो आराधन महोत्सव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सपत्नीक शामिल हुए। उन्होंने श्रीमद्भागवत कथा सुनकर स्वामी राजेंद्र दास महाराज का आशीर्वाद लिया और गोमाता की विशेष पूजा-अर्चना की।