प्रखंड परिसर पोड़ैयाहाट में बुधवार को होने वाले सोहराय मिलन के समारोह के तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। करीब 15000 लोगों के जमा होने की संभावना है। आयोजन का इस वर्ष यह लगातार 19 वाँ साल होगा। पूजा पाठ,पारंपरिक रीति रिवाजों,सामूहिक नृत्य आदि के अलावे इस बार धर्मगुरु और बुद्धिजीवी लोगों का भी जुटान होगा जो कि समाज के बारे में अपनी राय रखेंगे।