राजगढ़: गोठया बड़ी से 22 वर्षीय विवाहिता अपने 08 माह के पुत्र के साथ लापता, राजगढ़ थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज
Rajgarh, Churu | Sep 28, 2025 नवदीप पुत्र जगदीश जाट निवासी गोठया बड़ी ने बताया कि उसकी पत्नी बीना की उम्र 22 साल है जो उसके लडक़े क्रिस उम्र 08 माह को साथ लेकर चली गई, जो पांचवी तक पढ़ी लिखी है, जिसका कद पांच फीट 5 ईंच है तथा रंग सांवला है, जिसने सलवार सूट पहने हुए थे तथा पैरो में हवाई चप्पल पहने थी, 22 सितम्बर से लापता है कि तलाश करवाई जाने की माँग की तथा 015559-222035 पर सूचना देवे।