नैनीताल: नैनीताल की मॉल रोड पर रैंप बनाने का काम शुरू, लोअर मॉलरोड के 15 मीटर हिस्से में दरार और एक फीट धंसने के बाद आवागमन बंद
नैनीताल की मॉल रोड पर रैंप बनाने का काम शुरू हो चुका है। बता दें लोअर मॉलरोड के 15 मीटर हिस्से में दरार व एक फीट धंसने के बाद विभाग ने सड़क में बेरिकेटिंग कर आवाजाही बंद कर दी। मंगलवार 11 बजे विभाग के अपर सहायक अभियंता विवेक सिंह ने बताया विभाग की ओर से सूचना कार्यालय के समीप लोअर व अपर माॅलरोड को जोड़ दिया जाएगा।