Ranchi में All India Judges Badminton Championship 2026 का समापन | Judges Sports Event Jharkhand रांची के खेलगांव स्थित ठाकुर विश्वनाथ शहदेव इंडोर स्टेडियम में आयोजित 2nd All India Judges Badminton Championship 2026 का सफल समापन हो गया। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश के 9 High Courts के 31 माननीय Judges ने भाग लिया। मेन सिंगल्स, वूमेन सिंगल्स, मेन डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में शानदार मुकाबले देखने को मिले। मुख्य न्यायाधीश Justice Tarlok Singh Chauhan ने विजेताओं को सम्मानित किया।