खागा: रेरायां में बुखार सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित पीड़ितों की कैम्प लगाकर जांच, 163 लोगों की हुई जांच
Khaga, Fatehpur | Sep 15, 2025 फ़तेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष में बढ़ी बीमारियों को देख स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेरा डालकर लोगो की जांच की। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि वायरल फीवर का कहर देखे जाने के बॉस कैम्प लगाकर लोगो का इलाज किया जा रहा है। जहां अधिकांशत लोगो को बुखार सहित अन्य समस्या देखकर उनकी जांच की गई। जहां 163 लोगो की जांच हुई जांच में मरीजो का ब्लड कलेक्सन कर उनकी जांच