हज़ारीबाग: चानो गांव में जंगली हाथियों ने ग्रामीण को पटककर मार डाला, परिजनों ने मुआवजा की मांग की
हजारीबाग जिले के सदर प्रखंड के चानो गांव में जंगली हाथियों का आतंक जारी है। हाथियों के झुंड ने गांव के एक घर में प्रवेश कर जमकर उत्पात मचाया है। इस दौरान एक मकान को भारी नुकसान हुआ और 45 वर्षीय ग्रामीण छोटू महतो की हाथियों ने पटककर जान ले ली। ग्रामीणों के अनुसार, यह घटना देर रात्रि में हुई है जब पूरा गांव गहरी नींद में था।