डुमरी: डुमरी अनुमंडल क्षेत्र के कसियाडीह स्थित छलकी डैम में डूबने से वृद्ध महिला की मौत
Dumri, Giridih | Oct 14, 2025 हरलाडीह स्थित कसियाडीह के छलकी डैम में सोमवार को 1 वृद्ध महिला की डूब जाने से मौत हो गई।जानकारी अपराह्न करीब 6 बजे मिली।मृतका की पहचान बड़की देवी के रूप में हुई,जो झाड़ू बेचने का काम करती थी।बताया जाता है कि वह फिसलकर डैम में गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को जब्त किया।