डेरापुर: कपासी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में किसान के घर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
डेरापुर तहसील क्षेत्र के कपासी गांव में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते घर में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। दीपावली से पहले हुई इस घटना से किसान को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।जानकारी के अनुसार, पीड़ित किसान कुलदीप कुमार घटना के समय झींझक में मजदूरी करने गया था।