बालूमाथ: मकईयाटाड़ गांव के पास बाइक दुर्घटना में युवक घायल
बालूमाथ चंदवा मार्ग पर गुरुवार की संध्या करीब 4 बजे मकईयाटाड़ गांव के पास बाइक दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया। जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के लक्षीपुर गांव निवासी अरुण गंझू का पुत्र दीपक गंझु के रूप में हुई। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा बालूमाथ सीएचसी लाया गया। जहां डॉ अशोक कुमार के द्वारा इलाज किया गया। युवक के साथ बालूमाथ से घर जाने के क्रम मे यह घटना घटी l