पांवटा साहिब: SDM पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने चंडीगढ़ में भीड़ प्रबंधन पर दिया व्याख्यान
CDTI चंडीगढ़ में पांवटा साहिब के SDM गुंजीत सिंह चीमा ने Role of Executive in Crowd Management” विषय पर व्याख्यान दिया,उन्होंने सोमवार को 11 बजे बताया कि भीड़ प्रबंधन केवल कानून-व्यवस्था नहीं, बल्कि सुरक्षा, संवेदनशीलता और मानवता से जुड़ा महत्वपूर्ण विषय है,चीमा ने अनुभव साझा करते हुए इसे ज्ञान व विचार-विमर्श का अवसर बताया और CDTI चंडीगढ़ का आभार व्यक्त किया