थाना क्षेत्र के जगतौली गांव निवासी आशीष पुत्र कुशलपाल युवक ने दिल्ली से आए दो दोस्तों के साथ गांव के ही तीन ज्ञात व पांच अज्ञात के खिलाफ संबंधित थाने में तहरीर देते हुए मारपीट करने के साथ मोबाइल फोन व नकदी छीनने का आरोप लगाया है। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे थाना प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।