महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस द्वारा व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह के निर्देशन में थानों की टीमों ने ग्राम पंचायतों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में चौपाल लगाकर महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकार, आत्मरक्षा उपाय बताए गए।