*छर्रा में मंडलायुक्त ने मेधावी और जरूरतमंद 100 छात्राओं को वितरित की निःशुल्क साइकिल* आज शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे छर्रा के ब्लॉक परिसर में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आयोजित सीएसआर कार्यक्रम में मंडलायुक्त संगीता सिंह ने 100 मेधावी छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा और बालिका सशक्तीकरण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।