गिर्वा: सविना फायरिंग मामले में पुलिस ने आरोपियों का थाना क्षेत्र में निकाला जुलूस, मौके पर तस्दीक करवाई
Girwa, Udaipur | Sep 23, 2025 सविना फायरिंग केस: आरोपियों का जुलूस, मौके पर तस्दीक सविना थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग के मामले में गिरफ्तार आरोपी फरदीन गंजा और अरदीन का पुलिस ने मंगलवार शाम थाना क्षेत्र में जुलूस निकालकर मौके की तस्दीक करवाई। वारदात में मोहम्मद अनीस गंभीर रूप से घायल हुआ था। आरोपियों ने सीए सर्कल पर कबूला कि उन्होंने चाय की दुकान पर बैठकर मामा पर फायरिंग की योजना बनाई थी