सुजानगढ़: सुजानगढ़ में राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन हुआ शुरू
सुजानगढ़। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) का दो दिवसीय चूरू जिला शैक्षिक सम्मेलन राजकीय पीसीबी उ.मा. विद्यालय में आयोजित हुआ। सम्मेलन में विधायक मनोज मेघवाल, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, प्रधान मनभरी देवी, सीबीईओ सुनीता पूनिया, इदरीश गौरी, बृजेंद्र दाधीच, एसीबीओ मंजू पंवार, प्रधानाचार्य रणवीर महरिया, भामाशाह पवन मौसूण मंचासीन थे।