उदवंत नगर: जीरो माइल तेतरिया के पास लग्न में जाने वाली बाराती और दूल्हे की गाड़ियां जाम में फंसी, लग्न को लेकर बना भारी जाम
उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीरो माइल तेतरिया के समीप शुक्रवार को भारी जाम की स्थिति बन गई। लग्न समारोह में शामिल होने जा रही बाराती तथा दूल्हे की कई गाड़ियां सड़क पर घंटों तक फंसी रहीं। बताया जा रहा है कि शादी का शुभ लग्न होने के कारण सुबह से ही वाहनों का आवागमन काफी बढ़ गया था। संकरी सड़क और अवैध पार्किंग के कारण अचानक जाम लग गया।