टोंकखुर्द: लोक परंपराएं जीवित रखने के उद्देश्य से नेमावर के सांदीपनि विद्यालय में संजा पर्व संपन्न
लोक परंपराए जीवित रहे इसी उद्देश्य को लेकर नेमावर के सांदीपनि विद्यालय में शुक्रवार दोपहर 1 से 4 बजे तक संजा लोकपर्व का उत्साहपूर्ण आयोजन हुआ। जिसमें छात्राओं ने स्कूल की दीवारों और प्रांगण को गोबर, फूलों तथा प्राकृतिक रंगों से बनाया जिसकी अतिथि गणों ने सराहना की