वज़ीरगंज: वजीरगंज में वृद्ध और बच्चा डूबे, बच्चे की मौत, वृद्ध की तलाश जारी
Wazirganj, Gaya | Sep 19, 2025 वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र के अमैठी पंचायत अंतर्गत् आरोपुर के मंगुरा नदी में शुक्रवार को एक 6 वर्षीय बच्चा प्रिंस कुमार की डूबकर मौत हो गई, जबकि हुड़राही के तालाब में लक्ष्मीपुर निवासी 55 वर्षीय रामवतार मांझी स्नान करने के दरम्यान डूब गये, जिनकी तलाश की जा रही है। सीओ दिलीप कुमार ने बताया कि हुड़राही में एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है,