सरधना: सलावा गांव में आपस में हुए संघर्ष के एक ही पक्ष के 8 आरोपियों को भेजा गया जेल, SSP और जिलाधिकारी ने ली जानकारी
सरधना थाना क्षेत्र के सलावा गांव में बीती कल दे रात हुए दो संप्रदाय के बीच संघर्ष के मामले में पुलिस ने एक ही पक्ष के आठ लोगों को जेल भेज दिया है वही संघर्ष की सूचना पर SSP विपिन तारा तथा जिलाधिकारी भी गांव पहुंचे और समस्त घटना की जानकारी ली गांव में शांति और व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल्कि तैनाती की गई है