निवाड़ी: निवाड़ी पुलिस चौकी पर आरटीओ ने चेकिंग में 30 वाहनों से ₹1 लाख 68 हजार का शमन शुल्क वसूला
Niwari, Niwari | Sep 26, 2025 निवाड़ी तिगेला पुलिस चौकी पर परिवहन अधिकारी राजेंद्र सोनी की मौजूदगी में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 30 से अधिक वाहनों को चेक किया गया, जिसमें 2 स्कूल बस 2 ओवर लोड ट्रक के विरुद्ध विभिन धाराओं में कार्यवाही कर 1 लाख 68 हजार रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया है कार्यवाही के दौरान परिवहन अधिकारी राजेंद्र सोनी, राजेश तोमर सहित मौजूद रहा ।