अनूपपुर: ग्राम खाड़ा के रितिक कुमार गुप्ता ने बनाई ड्रोन टैक्सी
ग्राम खाड़ा निवासी व एसईसीएल कर्मचारी रितिक कुमार गुप्ता ने 5.50 लाख रुपये की लागत से 6 महीने में ड्रोन टैक्सी तैयार की है। बीटेक अधूरी पढ़ाई के बावजूद उन्होंने 5 सफल परीक्षण किए। इसमें 8 मोटर हैं जो 56-56 किलो वजन उठा सकती हैं। सेफ्टी डिवाइस पूरा होने पर यह शहरी परिवहन का समाधान बन सकती है। विदेश में जहां ऐसी टैक्सी 1 करोड़ की है, वहीं रितिक इसे 15 लाख में