सोनारायठाढ़ी: सेतीनगढ़ और पृथ्वीडीह में सियार ने 2 वृद्ध महिलाओं को काटकर किया गंभीर रूप से जख्मी
सोनारायठाड़ी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में सियार के काटने से दो वृद्ध महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गई परिजनों के पहल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज को लेकर लाया गया जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक के द्वारा उपचार कर वैक्सीन का रूटिंग दिया गया और बेहतर इलाज की सलाह भी दी गई बताया गया कि महिलाएं नित्य क्रिया से वापस आ रही थी।