बिंदकी: बिंदकी में दुर्घटना में मौत का शिकार हुए दो दोस्तों का एक साथ हुआ दाह संस्कार, भाजपा विधायक व सपा पूर्व जिलाध्यक्ष रहे
फतेहपुर जनपद के बिंदकी कस्बे के खजुहा रोड नहर के श्मशान घाट में सोमवार की देर शाम 5:30 बजे एक ही दुर्घटना में मौत का शिकार हुए दो दोस्तों का एक साथ दाह संस्कार हुआ। बताते चले कि थाना कल्यानपुर के पहुर मोड़ के समीप रविवार व सोमवार की मध्य रात को अनियंत्रित ट्रेलर गाड़ी पलटने से धान के बोरे कार के ऊपर गिर गए थे जिसमें दोनों दोस्तों की मौत हो गई थी।