अल्मोड़ा: नगर निवासी युवक ने मारपीट और जान से मारने की धमकी का लगाया आरोप, कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की
Almora, Almora | Sep 15, 2025 नगर निवासी युवक ने एक व्यक्ति पर जान से मारने की धमकी देने और मारपीट का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस में तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को शाम करीब 05 बजे नगर निवासी युवक ने पुलिस में तहरीर सौंपी। कहना है कि रविवार को वह कैंची धाम से अल्मोड़ा की तरफ आ रहा था। इसी बीच बेस तिराहे के पास अचानक देवली गांव निवासी व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया।