आरा: जवाहिर टोला महुल्ला में टेम्पू के बैट्री चार्जर की चोरी के आरोप में जमकर की गई पिटाई, घायल युवक को अस्पताल में कराया गया
Arrah, Bhojpur | Sep 17, 2025 नवादा थाना क्षेत्र के जवाहिर टोला मुहल्ला में चोरी के आरोप लगा कर मुहल्ले के सुद्दु कुमार गौतम कुमार ने सोहन शाह के पुत्र भरत कुमार को जमकर पिटाई कर दी गई है घायल युवक को आरा सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती जहाँ इलाज चल रहा है।