रहुई: डेंटल कॉलेज पैठना भागन बिगहा में ब्लड ग्रुप जांच नहीं होने से मरीज़ परेशान
Rahui, Nalanda | Sep 18, 2025 रहुई प्रखंड स्थित राजकीय डेंटल कॉलेज सह अस्पताल पैठना भागन बिगहा में ब्लड ग्रुप का जांच बंद हो गया है। दांत का इलाज कराने के लिए मरीज डेंटल कॉलेज में जाते हैं तो वहां डॉक्टर के द्वारा दांत का इलाज करने के बाद ब्लड ग्रुप जांच के लिए मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहुई भेज दिया जाता है। डेंटल कॉलेज और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दूरी करीब 5 किलोमीटर है