भराड़ी: भराड़ी क्षेत्र की सलाओ पंचायत में तेंदुए की दहशत
भराड़ी क्षेत्र में इन दिनों तेंदुए का आतंक बना हुआ है। ताजा मामला सलाओ पंचायत के सलाओ भपरालिया गांव का है, जहां रात एक तेंदुआ स्थानीय निवासी देशराज पुत्र चंदूराम के घर के आंगन तक पहुंच गया। जानकारी के अनुसार, तेंदुए ने वहां बंधे पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया था। लेकिन लोगो की सतर्कता से तेंदुआ भाग गया। RO भराड़ी मदन ने कहा जरूरत पड़ी तो क्षेत्र में पिंजरा लगाया