चरखी दादरी: च.दादरी में दीपावली पर खिलाड़ियों ने मानव कल्याण के लिए किया हवन
दीपावली केे अवसर पर नेशननल हाइवे 152 डी के समीप देवी ढाणा रोड स्थित अखाडा परिसर में हवन व यज्ञ का आयोजन करते हुए समस्त विश्व व मानवता के लिए मंगल कामना की गई। अध्यक्षता अखाडा संचालक कोच यासिन खान तथा पवन पहलवान फतेहगढ, कुलदीप ठेकेदार घसौला की अगुवाई में अखाडा परिसर में कुश्ती के दावपेंच सीखने वाले खिलाडियों द्वारा आहुति अर्पित की गई।