दाड़लाघाट: 16 सितंबर को विधायक संजय अवस्थी करेंगे राज्य स्तरीय सायर मेले का शुभारंभ
अर्की में 16 सितंबर से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सायर मेला शुरू होगा। इसकी जानकारी देते हुए आज रविवार शाम 6 बजे एसडीएम निशांत तोमर ने कहा कि मेले का शुभारंभ विधायक संजय अवस्थी द्वारा किया जाएगा। इस दिन दोपहर को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संध्या कार्यक्रम में गायक हन्नी सिंह व अभिज्ञया बैंड लोगों के समक्ष अपनी प्रस्तुति देंगे।