नागौर: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की चेतावनी, प्रशासन को दो दिन का समय, माने तो ठीक नहीं तो फिर पड़ाव
नागौर जिले के रियां में किसान स्वाभिमान रैली के बाद शनिवार रात्रि में सांसद बेनीवाल ने पड़ाव डाल दिया,जिसके बाद तड़के 3 बजे एडीएम सहित अधिकारी पहुंचे और वार्ता कर दो दिन का समय मांगा,जिस पर सांसद ने पड़ाव स्थगित किया और साथ में मांगे पूरी नहीं होने पर फिर से पड़ाव की चेतावनी भी दी,बेनीवाल ने ऑफिस ने रविवार सुबह 9 वार्ता वार्ता का वीडियो मीडिया से साझा किया।