महागामा: महागामा में छठ महापर्व की भव्यता चरम पर, सोमवार को डूबते सूर्य को दिया गया अर्घ्य
Mahagama, Godda | Oct 28, 2025 महागामा में छठ महापर्व की भव्यता चरम पर,सोमवार को देखने मिली,डूबते हुए सूर्य को दिया गया अर्घ्य। चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सोमवार की संध्या लगभग 5 बजे, यानी पर्व के तीसरे दिन, श्रद्धालुओं ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान घाटों पर भारी भीड़ उमड़ी और भक्तिमय माहौल देखने को मिला।