मदनपुर: जुडाही बाजार स्थित स्टेशनरी दुकान में विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग, एक व्यक्ति घायल
मदनपुर थाना क्षेत्र के जुडाही बाजार स्थित स्टेशनरी दुकान में सोमवार की दोपहर 12बजे विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. दुकान उक्त गांव निवासी गौरी शंकर साव की है. दुकान संचालक ने बताया कि आग लगने से दुकान में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया है. आग लगने पर आसपास के लोग जुटे तब जाकर आग पर काबू पाया गया. इस घटना में मेरे पुत्र कुंदन कुमार गुप्ता का पैर जल गया है.