शाहपुरा: अखिल भारतीय स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए शाहपुरा की टीम रवाना
विद्या भारती द्वारा आयोजित अखिल भारतीय स्तरीय वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा की छात्रा वर्ग टीम श्रीधाम (मध्यप्रदेश) के लिए रवाना हुई। यह टीम राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य कपिल निम्बार्क ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 14 अक्टूबर तक आयोजित होगा।