पिछले 20 दिन से बगैर बरसात के पड़ रहे कोहरे के चलते दलहनी एवं तिलहनी फसलों में पैदा हुए कीट पतंगों की धूप खिलते ही खत्म होने की संभावना बनने लगी है। गत 20 दिनों से पूरा क्षेत्र भीषण कोहरे एवं सर्दी की चपेट में रहा है। बगैर बरसात के लगातार कोहरा पड़ने तथा धूप गायब रहने से सरसों, मटर, मसूर, चना, अरहर आदि की फसलों में माहू, एवं सूंड़ी का प्रकोप बढ़ गया था। इससे