मनाली सहित जिला लाहौल स्पीति में हो रही सीजन की पहली बर्फबारी
Manali, Kullu | Dec 9, 2024 हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली में आख़िरकार बर्फबारी का इंतज़ार कर रहे लोगों का इंतज़ार आज ख़त्म हो गया है । आज देर शाम को मनाली के ऊपरी इलाक़ों में बर्फबारी का दौर आरंभ हो गया है । जिससे तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है । घाटी में आज से बदले मौसम के मिजाज़ से पर्यटन कारोबारियों और किसान बागवानों के भी चेहरे खिल गए हैं । वंही घाटी में में मौसम के बदले मिज़ाज को देखते हुए प्रशासन के द्वारा भी अलर्ट जारी किया गया है और सभी लोगों से ख़राब मौसम के दौरान ऊँचाई वाले क्षेत्रों का रुख़ न करने की अपील की है ।वंही आज देर शाम को घाटी में एकाएक मौसम ने करवट बदली और बर्फबारी का दौर आरंभ हो गया है । घाटी में बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन भी काफ़ी ज़्यादा हो गई है जिसके कारण वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया है ।