केरसई: केरसई में शारदीय नवरात्र के सातवें दिन खुला मां दुर्गा का पंडाल, विधि-विधान से शुरू हुई पूजा
Kersai, Simdega | Sep 29, 2025 शारदीय नवरात्र के सातवें दिन सोमवार की सुबह 10:00 बजे के सही स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा का पंडाल का पट खुल गया। जहां पर आचार्य संजय पाठक के द्वारा विधि विधान के साथ पूजा शुरू कराई गई ।जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष गौतम कुमार सोनू ने बताया कि यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ चार दिनों तक मां दुर्गा का आराधना चलेगी।