तिजारा: भिवाड़ी में दिनदहाड़े मनचलो का आतंक, डिलीवरी बॉय बाल-बाल बचा, 1 घंटे तक सड़क पर मचाया हंगामा
Tijara, Alwar | Nov 23, 2025 भिवाड़ी की सड़कों पर रविवार दोपहर करीब 1:00 बजे एक अर्टिगा कार में आए करीब 6 से 7 युवकों ने सड़कों पर जमकर उत्पाद मचाया।पुराने आरटीओ ऑफिस से अरावली विहार सेक्टर 12 की सड़क पर मनचले युवकों ने अर्टिगा गाड़ी से करीब 1 घंटे तक खतरनाक स्टंट कीए।इस दौरान एक डिलीवरी बॉय भी गाड़ी की चपेट में आने से बाल बाल बच गया। बाद में युवक स्टंट करते हुए बाईपास की तरफ निकल गए।