ऊंचाहार: कल्यानी गाँव में शॉट सर्किट से घर में लगी आग, गृहस्थी जलकर हुई राख
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के कल्यानी गांव में शॉट सर्किट से घर की गृहस्थी जलकर स्वाहा हो गई।गाँव निवासी गंगाराम मौर्य के घर पर शुक्रवार की देर रात, शॉट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई।आग लगने से घर में अफरा तफरी का माहौल हो गया।जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक हजारों कीमत की गृहस्थी जलकर राख हो गई।शनिवार को प्रधान नागराज ने बताया कि लेखपाल को सूचना दी गई है।