पूसा: वैनी में बारिश से दुर्गा मेला के दुकानदारों के चेहरे पर छाई मायूसी
समस्तीपुर जिले के वैनी थाने के सामने दुर्गा मेला में दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने गुरुवार 4:00 बजे के आसपास बताया कि लगातार रुक-रुक कर हो रहे बारिश के वजह से लोगों का मेला में आना-जाना नहीं हो रहा है । और उनका सामान भी नहीं बिक रहा है।