संभल: संभल के राय सती क्षेत्र में दो दिवसीय विशाल दंगल प्रतियोगिता संपन्न, पंजाब सहित कई राज्यों के पहलवानों ने दिखाई प्रतिभा
आज रविवार के दिन करीब 3:00 बजे संभल में राय सती क्षेत्र के आयु दो दिवसीय विशाल दंगल प्रतियोगिता का समापन हो गया इसमें उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित कई राज्य बाद जिले के पहलवानों ने भाग लिया हजारों की संख्या में दर्शन दंगल देखने पहुंचे जिससे पूरा क्षेत्र कुश्ती प्रेमियों से खुश हुआ इस दंगल में पंजाब अलीगढ़ चंदौसी संभल फिरोजाबाद झिंदवाड़ा बुलंदशहर और गाजियाबाद जै