कांकेर: डेढ़कोहका मार्ग पर दिखा दुर्लभ अहिराज सर्प, राहगीरों ने बनाया वीडियो, रात में सफर करने वालों के लिए चिंता का कारण
Kanker, Kanker | Oct 18, 2025 कांकेर जिले के ग्राम डेढ़कोहका मार्ग पर शनिवार की शाम एक अहिराज सर्प दिखाई देने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया। राहगीरों ने सर्प को सड़क किनारे रेंगते देखा और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया। ग्रामीणों के अनुसार, शाम ढलते ही यह सर्प अक्सर मार्ग के किनारों पर देखा जा रहा है,