बाराचट्टी: खजुराइन में सांप काटने से एक शख्स की मौत
बाराचट्टी प्रखंड के अंतर्गत बुमेर पंचायत के ग्राम खजुराइन के एक शख्स को सांप काटने से मौत हो गया। सोमवार को सुबह 10:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मोहन सिंह भोक्ता पिता शुकर सिंह भोक्ता बताया जाता है ।घटना बीते रात्रि की बताई जा रही है। सांप काटने के बाद युक्त शख्स को सीएचसी बाराचट्टी में लाया गया लेकिन इस दौरान मृत्यु हो गई ।