कायमगंज: गांव खिनमिनी में कच्चे चकरोड के कारण भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रभारी ने जताई चिंता
कायमगंज तहसील क्षेत्र के गांव खिनमिनी में पंचायत घर से नवाबगंज मार्ग तक 1 किलोमीटर लंबा रास्ता कच्चा है। यह मार्ग ग्रामीणों के लिए मुख्य रास्ता होने के बावजूद दशकों से कच्चा पड़ा है।भारतीय किसान यूनियन किसान सरकार के कानपुर मंडल प्रभारी ज्ञानचंद्र कश्यप ने चकरोड पर पहुंचकर स्थिति पर चिंता जताई है। ग्रामीणों को पक्की सड़क तक पहुंचने के लिए परेशानी हो रही है।