सिरसागंज: करवाचौथ के पर्व को लेकर नगर सिरसागंज का बाजार दिनभर गुलजार रहा, महिलाओं की भीड़ ने जमकर की खरीदारी
पति की लम्बी उम्र के लिए मनाये जाने वाले त्यौहार करवाचौथ को लेकर नगर सिरसागंज के बाजारों की रौनक बढ़ी हुई है। पति पत्नी के असीम प्यार के प्रतीक इस पर्व पर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। करवा चौथ पर्व के एक दिन पूर्व गुरुवार को बाजार में महिलाओं की भीड़ खरीददारी करते हुए देखी गई। जिसके चलते नगर के महिला संबंधी सामानों के बाजार गुलजार रहे।